US सांसदों का आरोप-जांच से बचने के लिए अमेरिका में यूनिट खोलने का प्रयास कर रही चीनी सैन्य कंपनी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 11:44 AM (IST)

वाशिंगटन:अमेरिका के दो प्रभावशाली सांसदों ने आरोप लगाया है कि चीनी सैन्य कंपनी बीजीआई नियामक जांच से बचने के लिए मैसाचुसेट्स और केंटुकी में एक नई कंपनी ‘इनोमिक्स' को स्थापित करने का प्रयास कर रही है। अमेरिका और ‘चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी' के बीच रणनीतिक प्रतिस्पर्धा से जुड़ी प्रतिनिधि सभा की समिति के अध्यक्ष माइक गैलाघेर और इसके रैंकिंग सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन को सोमवार को लिखे पत्र में देश में उन अन्य समस्याग्रस्त चीनी बायोटेक कंपनियों का जिक्र किया जो ‘‘चीनी सेना और ‘चाइनीज कम्युनिस्ट पार्टी' (सीसीपी) के उद्देश्यों और लक्ष्यों को पूरा करने के लिए काम कर रही हैं।''

 

उन्होंने लिखा, ‘‘हम आपसे वित्त वर्ष 2024 के लिए ‘राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम-कुछ जैव प्रौद्योगिकी संस्थाओं का विश्लेषण' की धारा 1312 को तेजी से लागू करने का आग्रह करते हैं जिसके तहत रक्षा मंत्रालय (डीओडी) 180 दिन के भीतर ‘पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना' (पीआरसी) की समस्याग्रस्त जैव प्रौद्योगिकी कंपनियों की पहचान करे और उन्हें डीओडी की चीनी सैन्य कंपनियों की 1260एच सूची में डाले।''

 

दोनों सांसदों ने सीसीपी के सहयोग और अनुसंधान के साक्ष्यों के हवाले से रक्षा मंत्रालय से एमजीआई समूह और कंप्लीट जीनोमिक्स, इनोमिक्स और एसटीओमिक्स, ओरिजिनसेल, वाजाइम बायोटेक और एक्सबियो को ‘चीनी सैन्य कंपनियों' की श्रेणी में रखने पर विचार करने का आग्रह किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News