ये एयरलाइंस अपने यात्रियों को देगा लैपटॉप

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2017 - 09:12 PM (IST)

अंकारा: टर्किश एयरलाइंस बिजनैस क्लास में सफर कर रहे अपने यात्रियों को लैपटॉप देगा। ब्रिटेन और अमरीका द्वारा हाल ही में यात्रियों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर यात्रा करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। 

यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए अब एयरलाइंस  कुछ खास देशों से आ रहे यात्रियों को लैपटॉप मुहैया कराएगा। अमरीका ने पश्चिमी एशिया के 7 देशों और तुर्की से सीधे आने वाले विमानों के यात्रियों पर मोबाइल फोन से बड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरण साथ लाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। 

जिन देशों से आने वाले यात्रियों पर यह बैन लगा है, उनमें ज्यादातर नाम मुस्लिम-बहुल आबादी वाले देशों के है। ये यात्री अपने साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं रख सकते, लेकिन उन्हें सफर के सामान में इन उपकरणों को रखने की इजाजत है। यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए टर्किश एयरलाइंस ने उन्हें सफर के दौरान लैपटॉप देने की व्यवस्था की है।    

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News