ट्रंप हटा सकते हैं ओबामा कार्यकाल के 6 अधिकारियों की सुरक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 24, 2018 - 06:13 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप  पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में राष्ट्रीय सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले 6 पूर्व उच्चाधिकारियों की सुरक्षा को हटाने पर  विचार कर रहे हैं।  व्हाइट हाउस के अनुसार ये सभी अधिकारी ट्रंप की नीतियों के बड़े आलोचक हैं। खासकर रूस के मसले पर इन्होंने ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इन अधिकारियों में  पूर्व CIA निदेशक जॉन ब्रेनन, पूर्व एफबीआई निदेशक जेम्स कॉमी, राष्ट्रीय खुफिया के पूर्व निदेशक जेम्स क्लैपर, नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी के पूर्व निदेशक माइकल हेडन और पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार व यूएन दूत सुसन राइस और एफबीआई के पूर्व निदेशक एंड्र्यू मैक्केब शामिल हैं।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव साराह सेंडर्स ने कहा कि राष्ट्रपति इन सभी की सुरक्षा हटाने पर विचार कर रहे हैं क्योंकि वे अपनी सार्वजनिक सेवा और सुरक्षा मंजूरी का राजनीतिकरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के खिलाफ रूस के साथ अनुचित संबंध या प्रभावित होने जैसा आधारहीन आरोप लगाना बेहद अनुचित है। सच्चाई यह है कि सुरक्षा मंजूरी वाले लोग बिना किसी सुबूत के इस तरह के आधारहीन आरोप लगाकर उन्हें अनुचित वैधता प्रदान कर रहे हैं। हालांकि सुरक्षा कब तक हटाई जाएगी इसके बारे में कुछ भी बताने से सेंडर्स ने इंकार कर दिया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News