सऊदी अरब में ट्रंप ने किया तलवार डांस, वायरल हुआ VIDEO

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2017 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले विदेश दौरे पर शनिवार को सऊदी अरब पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां के मुरब्बा पैलेस के बाहर पारंपरिक तलवार नृत्य (सोर्ड डांस) में हिस्सा लिया। इस दौरान सऊदी अधिकारियों के अलावा व्हाइट हाऊस के दूसरे अधिकारियों ने भी उनके साथ डांस में हिस्सा लिया। ट्रंप के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। सऊदी अरब में पुरुषों के पारंपरिक तलवार नृत्य को 'अरधा' के नाम से जाना जाता है। वीडियों में व्हाइट हाउस के प्रमुख रणनीतिकार स्वीव बैनन, चीफ ऑफ स्टाफ रेंस प्रेबस और मुख्य आर्थिक सलाहकार गैरी कोन्ह भी नजर आ रहे हैं। ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया,बेटी इवांका और उनके पति जेयर्ड कुश्नर के साथ दो दिनों के लिए सऊदी अरब की यात्रा पर पर हैं।
PunjabKesari
ट्रंप ने सऊदी के किंग सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के साथ 110 बिलियन डॉलर (करीब 7 लाख करोड़ रु.) की डिफेंस डील पर साइन किए। अमेरिकी विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन के मुताबिक, 110 बिलियन डॉलर की डिफेंस डील के अलावा सऊदी के साथ कई अन्य समझौते भी हो सकते हैं। कुल मिलाकर दोनों देशों के बीच 350 बिलियन डॉलर के करार हो सकते हैं। इससे पहले 2014 में ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और 2008 में यूएस प्रेसिडेंट जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने सोर्ड डांस किया था। 9 दिन के इस दौरे में ट्रम्प इजरायल, वेटिकन, इटली और बेल्जियम भी जाएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News