हार्ड रॉक इंटरनेशनल को बेचा गया ट्रंप ताज महल कैसिनो

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2017 - 11:11 AM (IST)

अटलांटिक सिटी: एेसी खबर है कि अटलांटिक सिटी में स्थित ट्रंप ताज महल कैसिनो को हार्ड रॉक इंटरनेशनल कंपनी को बेच दिया गया है। एक समय में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस कैसिनो के मालिक थे। बंद पड़े इस कैसिनो को ट्रंप ने वर्ष 1990 में खोला था।

सेमिनोल इंडियन ट्राइब के लिए जुए और रिजॉर्ट का प्रबंध करने वाले फ्लोरिडा स्थित हार्ड रॉक इंटरनेशनल कंपनी ने कैसिनो को एक मार्च को अरबपति निवेशक कार्ल आईकन से खरीद लिया है। आईकन, राष्ट्रपति ट्रंप के एक करीबी दोस्त और सलाहकार है। उन्होंने पिछले वर्ष दिवालिया मामलो को निपटाने वाली अदालत से ताज महल का अधिग्रहण किया था और उस समय मामले में ट्रंप शामिल नहीं थे।आईकन ने स्वास्थ्य बीमा और पेंशन लाभों की बहाली की मांग करने वाले श्रमिकों की हड़ताल के बाद अक्तूबर में ताज महल को बंद कर दिया था।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News