Russia-Ukraine War: रूसी मिसाइलों के हमले से धूं-धूं कर जल उठा यूक्रेन का ''हैरी पॉटर'' महल, 5 लोगों की मौत (Video)

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2024 - 05:22 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः रूसी मिसाइलों के  यूक्रेन में 'हैरी पॉटर कैसल' नाम के  महल पर  मिसाइल हमले से महल में भीषण आग लग गई और 5 लोगों की मौत हो गई। यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया कि हमले में लगभग 20 आवासीय इमारतें और बुनियादी सुविधाएं भी क्षतिग्रस्त हो गईं। रूसी हमले के वीडियो और चित्र सोशल मीडिया पर साझा किए गए हैं। 

PunjabKesari

यूक्रेन जारी किए गए हमले के वीडियो और तस्वीरों में एक शैक्षणिक संस्थान के शंकु के आकार के टावरों और छत को अपनी चपेट में लेते हुए दिखाया गया है। स्कॉटिश बैरोनियल ढेर की तरह दिखने के कारण इस संपत्ति को 'हैरी पॉटर महल' के नाम से भी जाना जाता है। यूक्रेनी अधिकारियों का मानना ​​है कि रूस ने हमले को अंजाम देने के लिए इस्कंदर बैलिस्टिक मिसाइल और क्लस्टर हथियारों का इस्तेमाल किया।

PunjabKesari

हमले के बाद 1.5 किलोमीटर के दायरे से मिसाइल का मलबा बरामद हुआ है। यूक्रेनी अधिकारियों का मानना है कि अधिक से अधिक नुकसान पहुंचाने के लिए रूस ने खतरनाक हथियार से हमला किया है। यूक्रेनी अधिकारी ने कहा कि 'जांच जारी है, यूक्रेन के शांत शहरों पर हमला करने वालों का हम पता लगाएंगे और उनके खिलाफ कार्रावाई करेंगे।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News