कतर के अमीर से मिले ट्रंप, संकट जल्दी खत्म होने की संभावना

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 12:05 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्र: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कतर के अमीर से हुई भेंट के दौरान खाड़ी देश और उसके पड़ोसियों के बीच चल रहे राजनयिक और आर्थिक गतिरोध शीघ्र समाप्त होने की संभावना जताई।  


शेख तमीम बिन हमद अल-थानी को पुराना मित्र बताते हुए ट्रंप ने कहा, ‘‘हम फिलहाल ऐसी स्थिति में हैं, जहां मध्य एशिया की समस्या को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं और मुझे लगता है कि हम इसका समाधान निकाल लेंगे।’’उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि यह जल्दी ही सुलझ जाएगा।’’100 दिन से ज्यादा समय से सऊदी अरब के नेतृत्व में देशों ने कतर का बहिष्कार किया हुआ है। उन्होंने कतर की एकमात्र जमीनी सीमा को बंद कर दिया है और उसके विमानों को अपने हवाई क्षेत्र में उड़ान नहीं भरने दे रहे हैं। इन देशों ने कतर के साथ अपने समुद्री संबंध भी तोड़ लिए हैं। सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और मिस्र ने पांच जून से ही कतर के साथ सभी संबंध तोड़ लिए हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News