चीन से खफा ट्रंप ने लिया ये संकल्प

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2017 - 12:00 PM (IST)

वाशिंगटन: दुनियाभर के देशों के विरोध के बाद भी उत्तर कोरिया अपने हथियारों का परिक्षण जारी रखे हुए हैं। अलग-थलग पड़े उत्तर कोरिया द्वारा एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण किए जाने पर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर आरोप लगाया है कि वह उत्तर कोरिया के मसले पर कुछ नहीं कर रहा है। इसके साथ ही ट्रंप ने इस स्थिति को बदल देने का संकल्प लिया है। PunjabKesari
ट्रंप ने दो ट्वीट में कहा, ‘‘मैं चीन से बेहद निराश हूं. पूर्व के हमारे मूर्ख नेताओं ने व्यापार में एक साल में उन्हें सैंकड़ों अरब डॉलर कमाने दिए।फिर भी वे (चीन) उत्तर कोरिया के मसले पर हमारे साथ मिलकर बातों के अलावा कुछ नहीं करता।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘हम ऐसा जारी नहीं रहने देंगे, चीन इस समस्या को आसानी से सुलझा सकता था।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News