सनसनीखेज दावाः ट्रूडो ने किया कबूल, सच हो सकता ट्रंप का कनाडा को अमेरिका में मिलाने का प्लान
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 05:03 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_08_34_133952707trump.jpg)
International Desk: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनसनीखेज दावा किया कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की योजना सच हो सकती है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब आने वाले 30 दिन दोनों देशों के संबंधों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। कनाडा की CBC न्यूज के अनुसार, ट्रूडो ने यह टिप्पणी एक निजी बैठक के दौरान व्यापार और श्रमिक नेताओं के सामने की थी। हालांकि, यह चर्चा गलती से लाउडस्पीकर के जरिए प्रसारित हो गई, जिससे मामला उजागर हो गया।
सीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रूडो ने कहा, डोनाल्ड ट्रंप के दिमाग में यह बात चल रही है कि कनाडा को हड़पने का सबसे आसान तरीका इसे अमेरिका में शामिल करना है। यह सिर्फ एक विचार नहीं, बल्कि एक वास्तविक योजना हो सकती है।" उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका कनाडा के प्राकृतिक संसाधनों को लेकर बेहद दिलचस्पी रखता है, जो इस योजना के पीछे एक बड़ा कारण हो सकता है। यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका में मिलाने की बात की है। उन्होंने इससे पहले भी सार्वजनिक मंचों पर ऐसे सुझाव दिए हैं। अल्बर्टा फेडरेशन ऑफ लेबर के अध्यक्ष गिल मैकगवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी इस चर्चा की पुष्टि की।
उन्होंने लिखा, "ट्रूडो का आकलन है कि ट्रंप की असली चिंता अवैध प्रवास या नशीली दवाओं की तस्करी नहीं, बल्कि कनाडा पर हावी होने और इसे अमेरिका का हिस्सा बनाने की है।" डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कनाडा और मैक्सिको से आयात होने वाले उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। हालांकि, उन्होंने 30 दिनों की छूट दी है ताकि दोनों देश अवैध प्रवास और नशीली दवाओं की तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा सकें। अगर अमेरिका यह टैरिफ लागू करता है तो कनाडा ने भी जवाबी कार्रवाई की योजना बना ली है।
कनाडाई सरकार ने $109 बिलियन अमेरिकी डॉलर (₹9 लाख करोड़) मूल्य के अमेरिकी उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की तैयारी कर ली है। पीएम ट्रूडो ने कहा कि कनाडा को अमेरिकी रणनीतियों को समझते हुए अपनी आंतरिक व्यापार बाधाओं को खत्म करना चाहिए और अन्य देशों के साथ व्यापारिक संबंध मजबूत करने चाहिए। उन्होंने कहा, "हमें ट्रंप की धमकियों को हल्के में नहीं लेना चाहिए। हमें अपनी संप्रभुता बनाए रखने के लिए सतर्क और तैयार रहना होगा।" ट्रंप की यह रणनीति वास्तव में लागू होगी या नहीं, यह भविष्य में साफ होगा। लेकिन ट्रूडो के इस बयान ने अमेरिका-कनाडा के संबंधों में नई हलचल जरूर मचा दी है।