ट्रंप ने ईरान पर दबाव के लिए 1,20,000 सैनिकों को भेजने की योजना से इनकार

punjabkesari.in Tuesday, May 14, 2019 - 11:03 PM (IST)

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को उस खबर को खारिज कर दिया कि वह ईरान पर दबाव बनाने के लिए 1,20,000 सैनिकों को भेजने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने भविष्य में सैनिकों को भेजने से इनकार नहीं किया।

ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे लगता है यह फर्जी खबर है।'' न्यूयार्क टाइम्स में एक खबर आई थी कि व्हाइट हाउस ईरान की सरकार पर दबाव बढ़ाने की अपनी मुहिम के तहत 1,20,000 सैनिकों को उस क्षेत्र में भेजने पर विचार कर रहा है।

ट्रंप ने मीडिया से कहा, ‘‘ क्या मुझे ऐसा करना चाहिए ? लेकिन अभी हमने इसके लिए योजना नहीं बनाई है। '' उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि हम इस पर योजना नहीं बना रहे । अगर हमने ऐसा किया तो कहीं अधिक सैनिक भेजेंगे।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News