ट्रंप ने बदला बाइडेन का फैसला, इजराइल को 2000 पाउंड बम भेजने पर लगी रोक हटाई
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 10:51 AM (IST)
Washington: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इजराइल को 2,000 पाउंड वजनी बम ( 2000 Pound Bomb ) भेजने पर अपने पूर्ववर्ती जो बाइडेन द्वारा लगाई गई रोक हटा दी है। बाइडेन ने बम की आपूर्ति पर रोक इसलिए लगाई थी ताकि गाजा में हमास के साथ इजराइल (Israel) के युद्ध में मारे जाने वाले असैन्य लोगों की मौत के मामलों को कम किया जा सके।
ये भी पढ़ेंः- मक्का की ओर बढ़ रही आफत, भारी तबाही का खतरा ! अलर्ट जारी
इजराइल और हमास के बीच युद्ध ( Israel Hamas war) एक कमजोर युद्धविराम के कारण फिलहाल रुका हुआ है। ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल नेटवर्क' पर शनिवार को एक पोस्ट में लिखा, ‘‘ऐसी बहुत सी वस्तुएं अब भेजी जा रही हैं, जिनका इजराइल ने भुगतान कर दिया है लेकिन बाडइन द्वारा उनकी आपूर्ति नहीं की गई है।'' ट्रंप प्रशासन के एक अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखे जाने की शर्त पर इस बात की पुष्टि की कि ट्रंप इस पोस्ट में भारी बमों की आपूर्ति की बात कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः- पाकिस्तान कोर्ट ने ईशनिंदा के आरोपी चार लोगों को सुनाई मौत की सजा, 52 लाख जुर्माना भी लगाया