ट्रंप विरोधी अभियान की योजना बना रहे हैं डेमोक्रेट रणनीतिकार

punjabkesari.in Saturday, Mar 19, 2016 - 11:13 AM (IST)

वाशिंगटन : डेमोक्रेट रणनीतिकारों और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रही हिलेरी क्लिंटन के समर्थकों ने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ ‘‘सुनियोजित’’ अभियान चलाने का निर्णय लिया है हालांकि विवादित उद्योगपति को अपनी पार्टी नेतृत्व की आेर से ही विरोध झेलना पड़ रहा है ।  


रियल एस्टेट टायकून ट्रंप(69) को रोकने के लिए 22 उदार समूह एकसाथ एक अभियान चलाने की योजना बना रहे हैं जिसके तहत प्रमुख शहरों में ट्रंप विरोधी प्रदर्शन और मार्च होंगे ।  समूहों ने एक खुले संयुक्त पत्र में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी अमरीका के लिए एक खतरे की तरह है जिससे वे सभी प्यार करते हैं और उन लोगों को जवाब देना होगा ।  


समूहों में कई भारतीय अमरीकी भी शामिल हैं ।  भारतीय अमरीकियों में सेंटर फॉर कम्युनिटी चेंज एक्शन के दीपक भार्गव, जॉब्स विथ जस्टिस की सरिता गुप्ता और एपीएन एक्शन की मिया योशितानी प्रमुख हैं । पत्र में सभी वर्ग, सभी रंग, सभी धर्म के लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया गया है ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News