ट्रंप ने मूलर जांच खत्म करने की मांग की

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 02:59 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 के अमेरिकी चुनाव में रुसी दखल के आरोपों की रॉबर्ट मूलर द्वारा जांच को ‘ परेशान करने वाला दुनिया का सबसे महंगा अभियान ’ करार दिया। ट्रंप ने कहा कि मूलर को अपनी जांच में मिलीभगत या न्याय में बाधा का कोई सबूत नहीं मिलने के बाद दुनिया में आए अन्य (कथित) सनसनीखेज खुलासों की ओर मुड़ रहे हैं।

राष्ट्रपति न्यूयार्क टाईम्स में छपी इस खबर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि फारस की खाड़ी के  दक्षिण चीन सागर में चीन का सैन्यीकरणदो देशों सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात का प्रतिनिधित्व कर रहे जार्ज नादर अगस्त , 2016 को राष्ट्रपति के सबसे बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर से मिले थे। 

अखबार के अनुसार नादर ने ट्रंप जूनियर से कहा था कि सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात के शहजादे चुनाव में जीत के लिए उनके पिता की मदद के लिए इच्छुक हैं। ट्रंप ने ट््वीट किया कि रुस और मेरे बारे में कुछ नहीं मिलने पर जांच अब शेष दुनिया की ओर मोड़ा जा रहा है। 
      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News