श्रीलंकाई मंत्री ने कहा- बाल्टीमोर में पुल से टकराने वाले जहाज पर रखी खतरनाक सामग्री की करेंगे जांच

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 06:01 PM (IST)

कोलंबोः  श्रीलंका के पर्यावरण राज्य मंत्री जनक वाक्कुम्बुरा ने मंगलवार को संसद में कहा कि पिछले सप्ताह बाल्टीमोर के एक प्रमुख पुल से टकराने वाले मालवाहक जहाज पर रखी विषैली सामग्री की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश के अधिकारियों को जहाज पर रखी खतरनाक सामग्री की जानकारी नहीं दी गई थी। सिंगापुर के झंडे वाला मालवाहक जहाज ‘डाली' 26 मार्च के शुरुआती घंटों में बाल्टीमोर में पटाप्सको नदी पर 2.6 किलोमीटर लंबे चार-लेन वाले ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज' से टकरा गया था। 984 फुट लंबे इस जहाज पर मुख्य रूप से भारतीय चालक दल के सदस्य सवार थे और यह श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के लिए जा रहा था।

 

इस तरह की खबर थी कि मालवाहक जहाज पर 764 टन खतरनाक सामग्री कोलंबो ले जाई जा रही थी। मंत्री ने संसद में कहा, ‘‘केंद्रीय पर्यावरण प्राधिकरण को खतरनाक सामग्री वाले किसी मालवाहक जहाज की जानकारी नहीं दी गई।'' उन्होंने कहा कि श्रीलंका के सीमाशुल्क विभाग और कोलंबो बंदरगाह को जांच करने का निर्देश दिया गया है। वह विपक्ष के नेता साजित प्रेमदासा के प्रश्न का उत्तर दे रहे थे जिन्होंने पूछा था कि क्या कोलंबो बंदरगाह पर जहाज से माल उतारने की अनुमति दी गई थी। बंदरगाह के अधिकारियों ने कहा कि जहाज 22 अप्रैल को कोलंबो पहुंचने वाला था और उस पर रखी सामग्री की जानकारी उसके पहुंचने के 48 घंटे पहले ही मिलनी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News