ट्रंप शुरू कर सकते हैं चीन के खिलाफ व्यापार युद्ध!

punjabkesari.in Monday, Aug 14, 2017 - 09:22 PM (IST)

बीजिंग: अगर अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के खिलाफ अमरीकी प्रोद्योगिकी की चोरी के आरोपों की जांच करने की अपनी योजनाओं को आगे बढ़ाते हैं तो इसे व्यापार युद्ध शुरू हो सकता है। चीन के सरकारी समाचार पत्र ने इसकी चेतावनी दी है।

वाणिज्य मंत्रालय के थिंक टैंक में एक अनुसंधानकर्ता ने चाइना डेली में लिखा कि जांच करने का ट्रंप का संभावित फैसला खासकर बौद्धिक संपदा को लेकर तनाव बढ़ा सकता है। अधिकारी ने कहा कि ट्रंप इस फैसले के संबंध में घोषणा करेंगे।

अधिकारी ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप अपने व्यापार कार्यालय को आदेश देंगे।

उन्हें यह तय करना होगा कि अमेरिकी तकनीक एवं बौद्धिक संपदा की चीन द्वारा संभावित चोरी के मामले में 1975 के व्यापार कानून के तहत उसके खिलाफ जांच शुरू की जाए या नहीं। इस घोषणा पर चीनी सरकार ने अभी कोई टिप्पणी नहीं की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News