ट्रंप ने विवादित रिपब्लिकन मेमो जारी करने को दी मंजूरी

punjabkesari.in Saturday, Feb 03, 2018 - 05:07 AM (IST)

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक विवादित रिपब्लिकन मेमो को जारी किए जाने की मंजूरी दे दी। मेमो में खुफिया दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है।

ट्रंप ने यह कदम अपने उस बयान के कुछ ही घंटों बाद उठाया जिसमें उन्होंने न्याय विभाग और एफबीआई पर डेमोक्रेट नेताओं के पक्ष में पूर्वाग्रही होने का आरोप लगाया। ट्रंप ने कहा कि न्याय विभाग और एफबीआई ने रिपब्लिकन नेताओं के खिलाफ जांच का ‘‘राजनीतिकरण’’ किया है।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता राज शाह ने कहा कि दस्तावेज सदन की खुफिया समिति के अल्पमत एवं बहुमत सदस्यों के पास भेज दिए गए हैं। सदन के स्पीकर पॉल रेयांस को भी यह दस्तावेज भेजा गया है। ‘ओवल ऑफिस’ में अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि मेमो में एफबीआई पर राजनीतिक पूर्वाग्रह का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह मानते हैं कि कथित पूर्वाग्रह एक ‘‘कलंक’’ है और कुछ लोगों को खुद पर शर्म अानी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News