ट्रंप और क्लिंटन के समर्थक अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार में जुटे

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2016 - 01:25 PM (IST)

न्यूयार्क:अमरीकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव अपने मुख्य चरण की आेर बढ़ रहा है और इसी के साथ हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने मतदाताओं को अपने अपने उम्मीदवार के समर्थन में वोट डालने की खातिर मनाने के लिए पूरी जान झोंक दी है। दोनों उम्मीदवारों के समर्थक रैलियों पर रैलियां करने में जुटे हैं।

पुलिस और कानून प्रवर्तन अधिकारियों के घेरे में पुरूष और महिलाओं का एक समूह यहां फिफ्थ एवेन्यू में अरबपति कारोबारी के मुख्यालय ट्रंप टावर्स के बाहर एकत्र हुआ।उन्होंने अपने हाथों में प्लेकार्ड ले रखे थेे और वे ट्रंप के समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे। इन लोगों ने अपने हाथों में जो बैनर और प्लेकार्ड ले रखे थे उन पर लिखा था,‘‘ मेक अमरीका ग्रेट अगेन’’,‘‘ ड्रेन दी स्वैम्प’’,‘‘स्टाप टैरेरिज्म’’,‘‘वोट ट्रंप’’ और ‘‘वूमेन फार ट्रंप’’ ये लोग नारे लगा रहे थे ‘‘ ट्रंप , ट्रंप , ट्रंप , लाक क्लिंटन अप ’’ और ‘‘आेबामाकेयर मुर्दाबाद।’’ 


ट्रंप के न चुने जानें से महिला ने दी ये चेतावनी
अपनी युवा पोती को साथ लेकर आई टेरेसा इलेमो ने प्रेट्र से कहा कि डैमोक्रेट्स के राज में अमरीका‘‘ गर्त में जा रहा है।’’वह कहती हैं,‘‘अमरीका अद्भुत था लेकिन समाजवाद और उदारवाद के कारण यह गड्ढे में जा रहा है। ट्रंप हमारी आखिरी उम्मीद है।’’साथ ही वह चेतावनी देते हुए कहती हैं कि यदि ट्रंप नहीं चुने गए तो देश अवैध आप्रवासियों से भर जाएगा और कामकाजी वर्ग को नुकसान होगा। 


हिलेरी के पक्ष में मतदान करने की अपील
ऊधर ब्रुकलिन में क्लिंटन कैम्पेन के मुख्यालय में स्वयंसेवक बड़ी संख्या में एकत्र हुए और आठ नवंबर और उससे पहले हिलेरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की । मुख्यालय के चारों आेर युवाओं द्वारा बनाए गए क्लिंटन के पोस्टर लगाए गए थे ।   अपनी मां के साथ आई नौ वर्षीय वेला ने कहा कि उसने मतदाताओं को यह बताने के लिए 70 फोन काल्स किए कि ‘‘क्लिंटन का चुना जाना क्यों महत्वपूर्ण है।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News