ट्रंप ने पूर्व एफबीआई निदेशक कॉमी को बताया कायर

punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2017 - 01:25 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ये कहते हुए जेम्स कॉमी को कायर करार दिया कि उन्होंने राष्ट्रपति के साथ अपनी मुलाकातों की जानकारी लीक कर दी।


ट्रंप ने रूसी जांच को पटरी से उतारने का किया था प्रयास 
कुछ ही दिन पहले एफबीआई के पूर्व निदेशक ने अपनी गवाही में कहा था कि ट्रंप ने रूसी जांच को पटरी से उतारने का प्रयास किया था। ट्रंप ने सुबह ट्वीट किया,'मेरा मानना है कि जेम्स कॉमी की ओर से किए गए लीक किसी की भी सोच से भी अधिक प्रचलित होंगे। पूरी तरह से अवैध? बहुत कायराना।'


पद से हटाए गए एफबीआई प्रमुख कॉमी ने गत गुरुवार को सीनेट में एक सुनवाई के दौरान आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने अपने एक मित्र और कोलंबिया विश्वविद्यालय के विधि प्रोफेसर से कहा था कि वो राष्ट्रपति के साथ उनकी बातचीत की जानकारी मीडिया को जारी कर दें। कॉमी ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि मीडिया के जरिए सूचना जारी होने से रूसी जांच को देखने के लिए एक विशेष अधिवक्ता की नियुक्ति होगी और ये योजना अंतत: सफल साबित हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News