लव मैरेज करना शख्स को पड़ा भारी, लगा 17 लाख रूपए का जुर्माना

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2017 - 06:54 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान में एक शख्स को लव मैरिज करना भारी पड़ गया। दरअसल लव मैरिज करने पर एक जिगरा (कबीलाई अदालत) ने युवक पर 17 लाख रूपए का जुर्माना लगा दिया। 


कांधकोट-काशमोर जिले में तंगवानी के पास बजर अबाद गांव में लगी कबीलाई अदालत ने मंगलवार की रात सुनाए आदेश में प्रेमी जोड़े हफीजुल्लाह बखरानी और सलमा खातून बखरानी को गांव से 3 महीने के लिए बाहर कर दिया। महिला के पैरेंट्स की अनुमति लिए बिना अपनी मर्जी से ही कोर्ट में शादी रचाने पर अदालत ने पुरुष को 'कारो' (दूसरी महिला से संबंध रखने वाला) भी घोषित कर दिया।


बता दें कि सलमा ने 8 महीने पहले कोर्ट में अपनी मर्जी से ही हफीजुल्लाह से निकाह रचा लिया था। इससे नाराज लड़की के परिजनों ने जिगरा में शिकायत कर सजा के साथ जुर्माने की भी मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News