बलूचिस्तान में भारी बारिश के कारण छत गिरने से पांच मजदूरों की मौत

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2024 - 03:18 PM (IST)

पाकिस्तान : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में भारी बारिश के कारण एक मकान की छत गिरने से कम से कम पांच खदान श्रमिकों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह मकान स्थानीय कोयला खदान के बाहर मजदूरों के रहने के लिए बनाया गया था। उन्होंने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण कोयला खदान ढह गई और पांच मजदूर मलबे में दब गए जिससे उनकी मौत हो गई।

PunjabKesari

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मृतकों के शवों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से आवश्यक कारवाई के बाद उन्हें उनके मूल क्षेत्रों में भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि इसी इलाके में भारी बारिश के कारण एक घर ढह जाने से करीब सात लोगों की मौत हो गई।

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Recommended News

Related News