भारतीय बुजुर्ग को पीटने वाला अमरीकी पुलिस अफसर हुआ बरी

punjabkesari.in Friday, Jan 15, 2016 - 03:48 PM (IST)

वाशिंगटन:अमरीकी कोर्ट ने भारतीय बुजुर्ग सुरेश भाई पटेल को बुरी तरह पीटने वाले पुलिस अफसर एरिक पार्कर को बरी कर दिया है । एक अमरीकी अदालत ने उस पुलिस अधिकारी को बरी कर दिया है जिसने उस भारतीय बुजुर्ग के साथ क्रूर व्यवहार किया था जो अपने पुत्र के साथ रहने के लिए अमरीका आए थे । इसके साथ ही न्याय पाने के उनके प्रयासों को गहरा झटका लगा । अमरीकी अदालत ने ‘‘निर्दोष माने जाने’’ के आधार पर पुलिस अधिकारी को बरी कर दिया । इसके पहले दो सुनवाइयों में पुलिस अधिकारी के दोष को संदेह से परे नहीं साबित किया जा सका ।


न्यायाधीश मेडलिन ह्यूज हैकला ने अलबामा पुलिस अधिकारी एरिक पार्कर के खिलाफ मामले को खारिज कर दिया। पार्ककर को पिछले साल 6 फरवरी को 58 वर्षीय भारतीय नागरिक सुरेशभाई के साथ क्रूर व्यवहार करने के लिए 10 साल तक की सजा हो सकती थी । हैकाला ने अपने 92 पन्ने की राय में लिखा, ''इस मामले का नतीजा किसी भी रूप में संतोषजनक नहीं है । उन्होंने कहा कि सरकार के पास दोषसिद्धि के लिए दो पूरे अवसर थे और अब उसे कोई अन्य मौका नहीं मिलेगा । पार्कर के खिलाफ अब भी लाइमस्टोन काउंटी में आपत्तिजनक व्यवहार का एक राजकीय आरोप चल रहा है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News