बाली ज्वालामुखी के पास से हजारों लोगों को सुरक्षित निकाला गया

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2017 - 05:07 AM (IST)

सिंगापुर: इंडोनेशिया के द्वीप बाली में एक बड़े ज्वालामुखी माउंट अगुंग के आसपास भूकंप के झटकों की बढ़ती संख्या के कारण करीब 75 हजार लोगों को इलाके से बाहर निकाला गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय आपदा निवारण एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा माउंट अगुंग एक नाजुक चरण में प्रवेश कर रहा है। हालांकि, 22 सितंबर से ही अलर्ट जारी है। 

उन्होंने कहा कि अगुंग में ज्वालामुखीय गतिविधि लगातार बढ़ रही है और इसका लावा ऊपरी सतह की तरफ बढ़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को माउंट अगुंग में 547 ज्वालामुखीय भूकंप रिकार्ड किए गए जोकि 22 सितंबर को रिकार्ड किए गए 119 भूकंपों से चार गुना ज्यादा थे। यह दर्शाता है कि लावा ऊपर की तरफ बढऩे की संभावना है। इस क्षेत्र को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया गया है। इंडोनेशियन रेड क्रॉस सदस्यों ने चेतावनी के संकेत लगा दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News