इंडोनेशिया में भूस्खलन से अब तक 20 लोगों की मौत, मलबे से निकाले 3 वर्षीय बच्ची और उसकी मां के शव

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 02:54 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर बचावकर्मियों द्वारा तीन वर्षीय एक बच्ची एवं उसकी मां के शवों को निकाले जाने के साथ ही भूस्खलन में जान गंवााने वालों की संख्या बढ़ कर 20 हो गयी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटनास्थल पर खड़ी चट्टानों के कारण भारी उपकरण नहीं ले जाये जा सके। ऐसे में बचावकर्मियों ने छोटे औजारों की मदद से ही मिट्टी हटायी।

PunjabKesari

इस बचाव एवं तलाश कार्य में कम से कम 20 बचाव कर्मियों/अधिकारियों एवं दर्जनों स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। स्थानीय पुलिस प्रमुख गुनार्डी मुंडू ने बताया कि शनिवार को दक्षिण सुलावेसी प्रांत में ताना तोराजा जिले के दक्षिण मकाले गांव में मूसलाधार वर्षा के कारण भूस्खलन हुआ और चार मकान मलबे के नीचे दब गये। उनके अनुसार, यह भूस्खलन हुआ तब इन चारों मकानों में से एक में पारिवारिक कार्यक्रम हो रहा था। पुलिस के अनुसार, मंगलवार को मलबे से दो लोगों के शव निकाले गये। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News