''ये हानिया और नसरल्लाह की शहादत का बदला'', इजरायल पर हमले के बाद ईरान का पहला बयान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2024 - 11:08 PM (IST)

तेहरानः ईरान ने इजराइल पर हमला कर दिया है। ईरान ने एक के बाद एक 100 से अधिक मिसाइलें दागी हैं। इस हमले के बाद ईरान ने पहली बार बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ये हमला इस्माइल हानिया और नसरल्लाह की शहादत का बदला लेने के लिए किया गया है। ईरानी अधिकारी ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि इजरायल पर मिसाइल दागने का आदेश ईरानी के सर्वोच्च नेता खामेनेई द्वारा दिया गया है।

वहीं ईरान की आर्मी यूनिट आईआरजीसी ने बयान जारी करते हुए कहा, इस्माइल हानिया, सैय्यद हसन नसरल्लाह और शहीद निलफोरूशन की शहादत के जवाब में हमने कब्जे वाले क्षेत्रों को निशाना बनाया। अगर इजरायल ईरान के ऑपरेशन का जवाब देता है, तो उसे विनाशकारी हमलों का सामना करना पड़ेगा। महत्वपूर्ण सैन्य स्थलों को निशाना बनाया गया है। यह हमलों की पहली लहर है।

इस हमले को लेकर अमेरिका ने पहले ही चेतावनी जारी कर दी थी। अमेरिका ने कहा था कि अगर ईरान हमले करता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। ईरान के मिसाइल हमले के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का भी बयान सामने आया है। राष्ट्रपति बाइडेन ने एक एक्स पोस्ट में कहा कि इजरायल को ईरानी मिसाइल हमलों से बचाने और क्षेत्र में अमेरिकी सेना की रक्षा करने में मदद करने के लिए तैयार है।

बता दें कि जुलाई महीने में ईरान की राजधानी तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया को मार गिराया गया था। हानिया हमास की पॉलिटिकल विंग का मुखिया था। वह ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ था। उसने ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई से मुलाकात भी की थी।

वहीं गत 27 सितंबर को लेबनान के बेरूत में जिस हमले में हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया, उस दौरान उनके साथ ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के डिप्टी कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अब्बास निलफोरोशान भी थे। इस हमले में निलफोरोशान की भी मौत हो गई थी। इन्हीं तीनों की मौत का बदला लेने के लिए ईरान अब इजरायल के खिलाफ जंग में सीधे तौर पर कूद चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News