नेतन्याहू ने पहली बार कबूला- इजरायल ने ही किए लेबनान पर पेजर अटैक

punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 11:05 AM (IST)

यरुशलम: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण बयान में स्वीकार किया है कि सितंबर में लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ हुए पेजर विस्फोटों के पीछे इजरायल की संलिप्तता थी। यह जानकारी रविवार को हुई साप्ताहिक कैबिनेट बैठक के दौरान आई, जिसमें नेतन्याहू ने इस ऑपरेशन का जिक्र किया। सितंबर में, लेबनान में हिजबुल्लाह लड़ाकों के हजारों पेजर एक साथ विस्फोट कर गए थे, जिसके चलते लगभग 40 लोग मारे गए और 3000 से अधिक लोग घायल हुए थे। अगले दिन, वॉकी-टॉकी उपकरणों में भी विस्फोट हुए थे, जिसे हिजबुल्लाह ने इजरायल की कार्यवाही करार दिया।

 

हालाँकि, इजराइल ने कभी खुले तौर पर इस ऑपरेशन की जिम्मेदारी नहीं ली थी, जिससे यह बयान महत्वपूर्ण है। बैठक के दौरान, नेतन्याहू ने कहा, "पेजर ऑपरेशन और (हिजबुल्लाह नेता हसन) नसरल्लाह का सफाया, रक्षा प्रतिष्ठान के उच्च अधिकारियों और राजनीतिक स्तर पर इसके खिलाफ रहने के बावजूद किया गया।" उनके इस बयान को इजरायली मीडिया में पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट की आलोचना के रूप में देखा गया है, जिन्हें नेतन्याहू ने हाल ही में अपने पद से हटा दिया था। 

 
नेतन्याहू के इस खुलासे का संबंध इजरायल में हाल के राजनीतिक तनावों से भी है। इजरायल की सरकार विभिन्न जांचों का सामना कर रही है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय मीडिया को कथित रूप से झूठी खुफिया रिपोर्ट लीक करने का मामला भी शामिल है। इसके साथ ही, एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को ब्लैकमेल करने के मुद्दे में इजरायली प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रमुख सहायक का नाम सामने आया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News