गाजा में इजरायली हवाई हमले से दर्जनों लोगों की मौत, बेरूत में हिजबुल्ला का मुख्य प्रवक्ता भी ढेर
punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 06:40 PM (IST)
International Desk:रविवार को उत्तरी गाजा के बेइत लाहिया इलाके में एक बहुमंजिला रिहायशी इमारत पर इजरायल के हवाई हमले में दर्जनों फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों और चिकित्सा कर्मियों ने बताया कि इस हमले में 72 लोगों की जान गई है। हिजबुल्ला के एक अधिकारी के मुताबिक, मध्य बेरूत में हुए इजराइली हमले में चरमपंथी समूह के मुख्य प्रवक्ता की मौत हो गई। गाजा की हमास द्वारा संचालित मीडिया कार्यालय के अनुसार, रविवार सुबह हुए इस हमले ने एक ऐसी इमारत को निशाना बनाया जिसमें छह परिवार रह रहे थे। हालांकि, इन आंकड़ों की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है।
लेबनान में भी हमले जारी
इजरायली वायु सेना ने लेबनान के दक्षिणी उपनगरों में तीन अलग-अलग स्थानों पर हमले किए, जो कि हिज़बुल्लाह का गढ़ माना जाता है। इन हमलों में बैरुत और टायर शहर सहित अन्य क्षेत्रों को भी निशाना बनाया गया। इजरायली सेना के अनुसार, ये हमले खुफिया जानकारी के आधार पर किए गए और हिज़बुल्लाह के कमांड सेंटर्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया गया।
गाजा के निवासियों पर बढ़ता संकट
गाजा के बेइत लाहिया, बेइत हानून और जबालिया इलाकों में इजरायली सेना ने भारी बमबारी की। इन इलाकों में लोगों को निकालने के आदेश दिए गए हैं, जिससे चिंता बढ़ रही है कि इजरायल गाजा के उत्तरी हिस्से को पूरी तरह खाली करवाने की योजना बना रहा है। डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (MSF) ने शुक्रवार को कहा, “इजरायली बलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान से लगता है कि गाजा के उत्तरी हिस्से से फिलिस्तीनियों को पूरी तरह खत्म करने की योजना बनाई जा रही है। इसमें उन्हें मारना, जबरन निकालना या भूखा रखना शामिल है।”इजरायल ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनके हमले हमास को रोकने और आतंकवादी समूहों को फिर से संगठित होने से रोकने के लिए किए जा रहे हैं।