भूकंप के तेज झटकों से दहला ये देश, रिक्टर स्केल पर 5.8 रही तीव्रता, डरे सहमे लोग घरों से आए बाहर
punjabkesari.in Sunday, Aug 03, 2025 - 05:34 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः शनिवार की सुबह मेक्सिको के ओआक्साका राज्य में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र टक्स्टेपेक शहर के पास था और यह बहुत कम गहराई (10 किमी) में आया, जिससे इसके झटके आसपास के इलाकों में भी साफ महसूस किए गए। इस भूकंप की जानकारी सबसे पहले यूरोपीय-मेडिटेरेनियन भूकंपीय केंद्र (EMSC) ने दी।
नुकसान की स्थिति
अब तक किसी बड़े नुकसान या जनहानि की खबर नहीं है। हालांकि स्थानीय मीडिया के अनुसार कुछ जगहों पर: अलमारियों से सामान गिरा, कुछ खिड़कियों के शीशे टूटे, लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। कुल मिलाकर, यह भूकंप हल्का और सतही था, जिससे झटके महसूस हुए, लेकिन बड़ी तबाही नहीं हुई।
लोगों से अपील
VolcanoDiscovery ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर आपने भूकंप महसूस किया है, तो अपनी जानकारी उनकी वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए साझा करें। इससे दुनिया भर के विशेषज्ञों और नागरिकों को भूकंप की सही जानकारी मिल सकेगी।