चोरों ने की गलती, एटीएम  में रखा कैश राख !

punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2017 - 01:12 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका के वाशिंगटन में एटीएम से चोरी करने का मामला सामने आया है।  एटीएम से कैश चुराने  में नाकाम होने पर चोरों ने  मशीन को  आग लगा दी जिससे एटीएम में रखे सारे नोट जलकर खाक हो गए। जले हुए एटीएम की तस्वीर वाशिंगटन पुलिस ने ट्विटर पर शेयर की है। साथ ही पुलिस ने लिखा नाकामयाब होने पर चोरों ने एटीएम को आग के हवाले कर दिया। घटना की जांच की जा रही है। 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 मई की सुबह चोर एटीएम को कटर से काटर ले जा जाने की कोशिश कर रहे थे जिससे वहां लगा फायर अलार्म बज गया। बाद में फायर फाइटर्स ने वहां जाकर देखा तब एटीएम में आग लगी हुई थी। सूत्रों के अनुसार जिस दौरान चोर एटीएम बॉक्स से पैसे निकालने की कोशिश कर रहे तब अंजाने में कैश बॉक्स में आग लग गई और एटीएम में रखे सारे पैसे जल गए।  एटीएम में करीब 35 हजार डॉलर रखे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News