भूकंप के झटकों से एक बार हिली धरती, जान-माल के नुकसान की खबर नहीं
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 12:30 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: नेपाल में बुधवार को 4.6 तीव्रता का भूकंप आया जिससे किसी नुकसान की तत्काल सूचना नहीं है। नेपाल के भूकंप निगरानी केंद्र ने यह जानकारी दी है। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, भूकंप शाम 6:11 बजे आया जिसका केंद्र देश के पूर्व में सोलुखुम्बु जिले के छेस्कम क्षेत्र में स्थित था।
भूकंप के झटके काठमांडू और अन्य पड़ोसी जिलों में भी महसूस किए गए। हालांकि भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है।