कॉफी प्रेमियों के लिए बड़ा झटका, कैंसर की चेतावनी मिलते ही 10 राज्यों से हटा दिया गया सारा माल
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 11:58 PM (IST)
नेशनल डेस्क: अमेरिका में एक कॉफी प्रोडक्ट को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। बिना जानकारी के कैफीन पाए जाने के कारण इस कॉफी को बाजार से वापस मंगाया गया है। फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने इस रिकॉल को दूसरा सबसे गंभीर जोखिम स्तर यानी क्लास II में रखा है। न्यूयॉर्क स्थित कंपनी Gimme Coffee ने 24 अक्टूबर को अपने कुछ Gimme! Decaf de Agua Coffee Pods को स्वेच्छा से रिकॉल करने की घोषणा की थी, जिसे 11 दिसंबर को FDA ने आधिकारिक तौर पर क्लास II कैटेगरी में शामिल कर लिया। इस मामले पर प्रतिक्रिया के लिए कई अमेरिकी मीडिया संस्थानों ने कंपनी से संपर्क किया, लेकिन सामान्य कार्य समय के बाहर होने के कारण कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं मिल पाया।
क्यों अहम है यह रिकॉल?
FDA के मुताबिक, क्लास II रिकॉल उस स्थिति को दर्शाता है, जिसमें किसी प्रोडक्ट के इस्तेमाल से अस्थायी या इलाज से ठीक हो सकने वाले स्वास्थ्य जोखिम हो सकते हैं। गंभीर नुकसान की संभावना कम मानी जाती है, लेकिन पूरी तरह से नकारा भी नहीं जा सकता। FDA का कहना है कि सीमित मात्रा में कैफीन अधिकतर लोगों के लिए सुरक्षित हो सकता है, लेकिन ज्यादा सेवन से दिल की धड़कन तेज होना, बेचैनी, नींद न आना, डिहाइड्रेशन, पाचन संबंधी समस्याएं और हाई ब्लड प्रेशर जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।
वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, गर्भावस्था के दौरान अत्यधिक कैफीन का सेवन बच्चे के विकास पर नकारात्मक असर डाल सकता है। इससे कम वजन, समय से पहले जन्म या मृत जन्म जैसी गंभीर स्थितियां भी सामने आ सकती हैं।
किन प्रोडक्ट्स को किया गया है रिकॉल?
रिकॉल किए गए प्रोडक्ट का नाम Gimme! Decaf de Agua Coffee Pods है। कुल 252 बॉक्स वापस मंगाए गए हैं, जिनका यूपीसी कोड 051497457990 है। FDA के अनुसार, ये प्रोडक्ट अमेरिका के फ्लोरिडा, आयोवा, मैसाचुसेट्स, मैरीलैंड, मिसौरी, नॉर्थ कैरोलिना, न्यू जर्सी, न्यूयॉर्क, ओहायो और विस्कॉन्सिन के रिटेल स्टोर्स में बेचे गए थे।
जांच में सामने आया कि बाहरी पैकेजिंग पर कॉफी को डिकैफ बताया गया था, जबकि अंदर मौजूद पॉड्स पर Gimme! Deep Disco Coffee Pods लिखा था, जो कैफीन युक्त होते हैं। हालांकि, 11 दिसंबर तक इन कॉफी पॉड्स के सेवन से किसी बीमारी की कोई रिपोर्ट FDA को नहीं मिली है।
FDA की उपभोक्ताओं को सलाह
FDA ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि अधिकतर वयस्कों के लिए रोजाना करीब 400 मिलीग्राम कैफीन- जो लगभग दो से तीन कप कॉफी के बराबर है- आमतौर पर सुरक्षित माना जाता है। हालांकि, हर व्यक्ति की कैफीन के प्रति संवेदनशीलता अलग होती है और कुछ बीमारियों या दवाओं के कारण इसका असर ज्यादा हो सकता है।
FDA ने यह भी स्पष्ट किया कि कानून के तहत यह जिम्मेदारी फूड कंपनियों की होती है कि उनके उत्पादों में मौजूद कैफीन सुरक्षित सीमा में हो और उपभोक्ताओं के लिए हानिकारक न हो। एजेंसी ने कहा है कि यह रिकॉल अभी जारी है और जिन उपभोक्ताओं ने ये कॉफी पॉड्स खरीदे हैं, उन्हें इसका इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है।
