ट्रंप के इस फैसले से चीन खुश!

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2016 - 10:36 AM (IST)

बीजिंग:डोनाल्ड ट्रंप की ओर से प्रोटोकॉल तोड़कर ताइवानी नेता से बातचीत करने लेकर पैदा हुए तनाव के बीच चीन ने टेरी ब्रैंसटैड को बीजिंग में अगला अमरीकी राजदूत नियुक्त किए जाने का स्वागत किया है और उनको राष्ट्रपति शी चिनफिंग का ‘पुराना दोस्त’ करार दिया है।


आईवोआ के गवर्नर ब्रैंसटैड का शी के साथ 1985 से कामकाजी रिश्ता है जब शी एक कृषि अधिकारी के तौर पर इस अमरीकी प्रांत पहुंचे थे। साल 2011 में तत्कालीन उप राष्ट्रपति शी ने बीजिंग में ब्रैंसटैड से मुलाकात की थी और फिर शी आईवोआ की यात्रा के दौरान उनसे मिले।वे अप्रैल, 2013 में फिर मिले जब शी चीन के राष्ट्रपति बने।


चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कांग ने कहा,‘ब्रैंसटैड चीन के पुराने दोस्त हैं और हम चीन-अमरीका संपर्क में बड़ी भूमिका निभाने के लिए स्वागत करते हैं।’ पिछले दिनों ट्रंप ने 4 दशक पुराने राजनयिक प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए ताइवानी राष्ट्रपति साय इंग वेन से फोन पर बात की।चीन ताइवान को अपना अभिन्न हिस्सा मानता है. ट्रंप की ताइवानी नेता से बातचीत के बाद चीन ने व्हाइट हाउस के समक्ष विरोध दर्ज कराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News