Earthquake: जापान में भूकंप के तेज झटकों से हड़कंप, लोग घबराकर घरों से भागे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 08:38 PM (IST)

इंटरनेशलन डेस्क: म्यांमार और थाईलैंड के बाद अब जापान में भी धरती हिल उठी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। क्यूशू में बुधवार शाम को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकलकर खुले आसमान के नीचे आ गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.0 मापी गई। यह झटके स्थानीय समयानुसार शाम 7:34 बजे महसूस किए गए।
 


भूकंप के कारण किसी बड़े नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन अधिकारियों ने एहतियात बरतने की अपील की है। जापान, जो भूकंप प्रवण क्षेत्र में स्थित है, अक्सर ऐसे झटकों का सामना करता है। हाल के दिनों में म्यांमार और थाईलैंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिससे क्षेत्र में भूकंपीय गतिविधियों को लेकर चिंता बढ़ गई है। प्रशासन द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है और लोगों से सावधानी बरतने का आग्रह किया गया है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News