क्यूबा में कहर मचाने के बाद और प्रचंड हुआ ‘इटा'' तूफान, फ्लोरिडा पहुंचने की आशंका

punjabkesari.in Monday, Nov 09, 2020 - 02:27 PM (IST)

हवाना: ऊष्णकटिबंधीय तूफान ‘इटा' रविवार को क्यूबा में कहर मचाने के बाद अब फ्लोरिडा के दक्षिणी ओर बढ़ रहा है, जहां अधिकारियों ने तूफान से निपटने की तैयारियां कर ली है। इस तूफान से मेक्सिको और मध्य अमेरिका में कई लोगों की मौत हुई है और 100 से अधिक लोग लापता हैं।

 

मियामी के ‘यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर' ने फ्लोरिडा खाड़ी सहित ओशन रीफ से ड्राई टॉर्टुगास तक तूफान और आंधी की चेतावनी जारी की है, जहां तूफान के रविवार रात या सोमवार तड़के पहुंचने का अनुमान है।

 

फ्लोरिडा अधिकारियों ने ‘बीच' (तट) , बंदरगाह , कोविड जांच केन्द्रों , सार्वजनिक परिवहन सेवाओं को बंद कर दिया है और लोगों से सड़कों से दूर रहने को कहा गया है। निचले इलाकों के लोगों के लिए मियामी और फ्लोरिडा में कई आश्रय स्थल भी बनाए गए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News