स्मार्टफोन छूने से मना करने पर बच्चे ने खुद को दी एेसी सजा (Pics)

punjabkesari.in Sunday, Mar 13, 2016 - 10:53 AM (IST)

बीजिंग : एक तरफ सेल्फी और गेम खेलने के चक्कर में कई युवाओं की जान जा रही है, वहीं, चीन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है । जानकारी के मुताबिक चीन में रहने वाले एक 11 साल के बच्चे ने अपनी ही उंगली काट दी ।  दरअसल स्मार्टफोन के चक्कर में इस बच्चे ने खुद को ही नुकसान पहुंचा लिया ।  जब इस बच्चे के मां-बाप ने उससे फोन को छूने से मना किया तो उसने विरोधस्वरूप अपनी तर्जनी उंगली काट ली । गीकडॉटकॉम पर यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई है ।  

इस रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘बच्चा सोकर उठते ही फोन की तरफ लपकता था, जिसके कारण उसकी मां ने उससे फोन वापस रखने को कहा । बाद में इस मामले को लेकर उसके पिता ने भी उसे डांटा।’’ अपने मां-बाप साथ हुई बहसबाजी के बाद वह बच्चा काफी दुखी हो गया और उसने किचन में जाकर चाकू से अपनी तर्जनी उंगली काट ली ।  रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर उस बच्चे की सर्जरी सफल नहीं हो पाती है तो भी उसे स्मार्टफोन का प्रयोग करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी, हालांकि कुछ गेम खेलने या बहुस्पर्श के दौरान उसे थोड़ी असुविधा हो सकती है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News