सिंगर का ट्रंप के लिए गाने से इंकार(Pics)

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2017 - 05:45 PM (IST)

वॉशिंगटन:अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में मॉर्मन टैबरनेकल कॉयर ग्रुप की एक मेंबर ने गाने से साफ इंकार कर दिया है।


इस ग्रुप की मेंबर जेन चैम्बरलेन ने ट्रंप के लिए गाने से मना करते हुए ग्रुप के प्रैसिडेंट को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया।उन्होंने कहा कि ट्रंप के लिए समारोह में गाने का मतलब तानाशाही रवैये का समर्थन करना है।जेन ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि मैंने खुद से कहा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। मैंने महसूस किया कि मैं इंसान और भगवान में फर्क कर सकती हूं।मैं इतना ही कहना चाहती हूं कि 'हिटलर' पर फूल नहीं चढ़ाऊंगी।ये भी तय है कि मैं ट्रंप के लिए गाना नहीं गाऊंगी।


बता दें कि मॉर्मन टैबरनेकल कॉयर ग्रुप कॉयर जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश (1989), रिचर्ड निक्सन (1969) और लिंडन जॉनसन (1965) के शपथ ग्रहण समारोह में गाना गा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News