मिस्त्र में सुरक्षा बलों ने किया 52 आतंकवादियों को ढेर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 09, 2018 - 11:57 AM (IST)

काहिराः मिस्त्र के उत्तरी सिनाई प्रांत में सुरक्षा बलों ने एक विशेष अभियान के तहत 52 आतंकवादियों को मार गिराया।  चीनी ग्लोबल टेलीविकान नेटवर्क की सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक व्यापक अभियान सिनाई 2018 के तहत उत्तरी और मध्य सिनाई में कुल सात आतंकवादी ठिकानों को भी नष्ट कर दिया गया।  इस दौरान सेना ने मुठभेड़ में 26 आतंकवादियों को मार गिराया तथा उनके पास से कई स्वचालित राइफल, हथगोले, विस्फोटक बेल्ट, वायरलेस संचार उपकरण, इलेक्ट्रिक सर्किट तथा गोले-बारूद बरामद किये।

इसके अलावा उत्तर सिनाई प्रांत की राजधानी अरिश में पूर्वनिर्धारित अभियान के दौरान पुलिस के साथ मुठभेड़ में बाकी आतंकवादी मारे गये। पुलिस ने 10 स्वचालित राइफलें, चार मशीन गन और दो विस्फोटक उपकरणों को जत कर लिया जबकि 26 वाहनों और 52 लाइसेंस रहित मोटरबाइकों को नष्ट कर दिया गया। इस वर्ष फरवरी में मिस्र ने सिनाई 2018 सैन्य अभियान शुरू किया, जिसमेें अब तक 380 आतंकवादियों और 30 से अधिक सैनिक मारे जा चुके हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News