सऊदी का ‘फिलीस्तीन प्रेम’ बेनकाब! गाजा के लिए मदद मांग रहा हज यात्री गिरफ्तार, मचा बवाल (Video)
punjabkesari.in Monday, Jul 28, 2025 - 03:28 PM (IST)

International Desk: सऊदी अरब की सरकार एक तरफ तो गाजा और फिलिस्तीन के लिए खुलकर समर्थन जताती है, लेकिन जब कोई उसी जमीन पर आवाज उठाता है तो उसे चुप करा दिया जाता है। ताजा मामला मक्का की ग्रैंड मस्जिद का है, जहां मिस्र के एक तीर्थयात्री को काबा के पास फिलिस्तीन का झंडा उठाकर गाजा के लिए मदद की अपील करना भारी पड़ गया। सऊदी सुरक्षा बलों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। वीडियो में दिख रहा है कि वह व्यक्ति काबा के सामने ‘वा इस्लामा’ चिल्लाता रहा, जो अरबी में मुसलमानों के संकट को लेकर भावनात्मक आह्वान है। उसने कहा कि ‘गाजा के बच्चे भूख से मर रहे हैं, क्या मुसलमानों को उनकी मदद नहीं करनी चाहिए?’ चंद मिनटों में ही सऊदी अधिकारी वहां पहुंचे और उसे हिरासत में ले लिया।
Saudi Arabia's security forces arrested an Egyptian pilgrim who raised the Palestinian flag in Holy Mecca. pic.twitter.com/vSLXPAuRVC
— Current Report (@Currentreport1) July 26, 2025
घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। कई लोग इसे सऊदी के फिलिस्तीन प्रेम का ‘दिखावा’ बता रहे हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जो देश गाजा के लिए युद्धविराम और मदद की बात करता है, वो अपनी धरती पर उसी मुद्दे पर आवाज क्यों दबा रहा है।हालांकि, कुछ लोगों ने इस गिरफ्तारी को जायज भी ठहराया है। उनका कहना है कि हज और उमराह जैसे धार्मिक आयोजनों में किसी भी तरह का प्रदर्शन या झंडा लहराना सख्त प्रतिबंधित है, इसलिए सऊदी अधिकारियों ने नियमों के मुताबिक कार्रवाई की। यह घटना ऐसे वक्त पर हुई है, जब गाजा में इजरायली हमलों और भूखमरी से हालात बेहद खराब हैं। वहां 59 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लाख से ज्यादा आबादी भुखमरी और दवाओं की कमी से जूझ रही है। हाल के हफ्तों में दर्जनों बच्चों की भूख से मौत की खबरें भी आ चुकी हैं।