कोरोना वायरस की आशंका के मद्देनजर सऊदी अरब ने उमरा यात्रा निलंबित की

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 10:56 PM (IST)

रियादः सऊदी अरब ने पवित्र शहर मक्का और मदीना में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के मद्देनजर बुधवार को ‘उमरा' यात्रा निलंबित कर दी। आंतरिक मामलों के मंत्री ने इसकी जानकारी दी। सऊदी प्रेस एजेंसी ने आंतरिक मामलों के मंत्रालाय की ओर से जारी बयान के हवाले से कहा कि खाड़ी के इस देश ने नागरिकों और यहां रहने वाले लोगों के लिए कुछ समय के लिए उमरा यात्रा निलंबित करने का निर्णय किया है। 
PunjabKesari
विदेश मंत्रालय के एक ट्वीट के अनुसार,‘‘उन्हें मदीना जाने से भी रोक दिया गया है।'' इससे एक हफ्ते पहले सउदी अरब ने खाडी सहयोग परिषद के सभी छह देशों के नागरिकों के मक्का एवं मदीना जाने पर रोक लगा दी थी। सऊदी अरब में सोमवार को कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई थी जब ईरान से लौटे एक नागरिक को संक्रमित पाया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News