संरा प्रमुख ने की फ्रांस हमले की निंदा

punjabkesari.in Sunday, Mar 25, 2018 - 05:51 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र ने दक्षिण फ्रांस के तरेबिस शहर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवाद से लडने में अपनी तरफ से सरकार को हर संभव सहायता देने की प्रतिबद्वता दोहराई है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरेस के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि इस हमले की कडे शब्दों में निंदा की जाती है और सुरक्षा बलों ने जिस तरीके से इसके बाद जवाबी कार्रवाई की वह काफी सराहनीय है और इससे काफी लोगों की जान बच सकी है।

बयान में कहा गया है कि संकट की इस घड़ी में संयुक्त राष्ट्र फ्रांस सरकार के साथ है और आतंकवाद के खिलाफ मुहिम में उसके साथ है। उन्होंने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। गौरतलब है कि इस हमले में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी और 16 अन्य घायल हो गए थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News