पायलट ने मक्के के खेत में उतारा विमान, 226 लोगों की जान बचाने पर दुनियाभर में हो रही तारीफ

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2019 - 11:32 AM (IST)

मास्को: रूस के लोगों के लिए गुरुवार का दिन किसी चमत्कार से कम नहीं था। दरअसल गुरुवार को उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एयरबेस ए-321 विमान पक्षियों से टकरा गया जिसके बाद इसके इंजन में आग लग गई। पायलट ने जल्दी से विमान को मास्को के एक मक्के के खेत में उतारा और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि इस घटना में 74 लोग घायल हो गए। इस विमान में चालक दल के सात सदस्यों समेत 226 लोग सवार थे। वहीं रूस की मीडिया पायलट की सूझबूझ और समझदारी की जमकर तारीफ कर रही है। रूस की एक स्थानीय चैनल ने विमान के पायलट दमीर यूसुपोव को 'हीरो' और इस घटना को चमत्कार करार करार दिया है।

PunjabKesari

चैनल ने कहा कि पायलट यूसुपोव ने एक हीरो की तरह इतने लोगों की जान बचाई और विमान को एक मक्के के खेत में उतारा। चैनल ने कहा कि दमीर ने बिना लैंडिंग गियर और एक असफल इंजन के साथ एक विमान को सफलतापूर्वक जमीन पर उतारा। कई मीडिया चैनल इस वाक्ये की तुलना यूएस में हुए उस घटनाक्रम से कर रहे हैं, जहां साल 2009 में यूएस एयरवेज के एक विमान को आपातकालीन स्थिति में हुडसन नदी में उतारा गया था। विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि विमान, टेक ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद बुरी तरह से हिलने लगा था। विमान की दाहिने तरफ की लाइटें जलने लगीं और कुछ जलने की बदबू आने लगी। जैसे ही विमान जमीन पर उतरा, सभी यात्री तेजी से भागने लगे।

PunjabKesari

वहीं यात्रियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि राहत की बात ये रही कि इस इमरजेंसी लैंडिग में किसी शख्स की जान नहीं गई। क्षेत्रीय दवा एवं आपदा केंद्र के मुताबिक इस हादसे में 19 बच्चों समेत 74 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। एयरबस A321 विमान सात सदस्यों समेत 226 यात्रियों को मास्को के जुकोवस्की हवाई अड्डे से रूस-एनेक्सिया क्रीमिया के सिम्फ़ेरोपोल ले जा रहा था, तभी उसके इंजन में पक्षी फंस गए थे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Related News