भूकंप से कांप उठे इंडोनेशिया, जापान और अमेरिका, जानें कितनी रही तीव्रता

punjabkesari.in Sunday, Apr 28, 2024 - 12:30 AM (IST)

इंटरनेशनल डेसक : इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा के दक्षिणी हिस्से में शनिवार को 6.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने या संपत्ति के किसी बड़े नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप बंजार शहर से 102 किलोमीटर दक्षिण में 68.3 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।

बता दें कि जापान में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.9 थी, जबकि इंडोनेशिया में 6.5 और अमेरिका में यह सिर्फ 2.9 मापी गई। इंडोनेशिया और जापान भूकंप के लिए अति सक्रिय प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर स्थित हैं। इन देशों में अक्सर तेज भूकंप आते रहते हैं।

इस संबंध में सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई। राजधानी जकार्ता में ऊंची इमारतें लगभग एक मिनट तक हिलती रहीं। इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के अनुसार, भूकंप पश्चिमी जावा, योग्याकार्ता और पूर्वी जावा प्रांत के अन्य शहरों में भी महसूस किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Recommended News

Related News