इटली की राजधानी में डीजल कारों पर लगा बैन

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 02:59 PM (IST)

 

रोमः वायु प्रदूषण दुनिया भर में चिंता का सबब बन गया है। इसी समस्या से इटली भी परेशान है। इटली ने राजधानी रोम में डीजल कारों पर पाबंदी लगा दी है। रोम में लगातार धूप के साथ बारिश न होने और हवा धीमी होने के कारण पिछले दस दिनों से प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है। डीजल कारों के अलावा ऐसे अन्य छोटे-बड़े वाहन सुबह से लेकर देर रात तक शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

 

रोम सिटी काउंसिल के इस फैसले से शहर में सीधे तौर पर दस लाख वाहन कम हो जाएंगे, लेकिन पर्यावरण संगठनों ने इसे देर से उठाया कदम बताया है। रोम में सुबह 7.30 से रात 8.30 बजे तक यह पाबंदी लागू रहेगी। मिलान, तुरिन, फ्लोरेंस, पियासेंजा, पार्मा, रेगियो, एमिला, मोडेना में भी प्रदूषण को लेकर स्थानीय प्रशासन ने वाहनों पर तमाम अंकुश लगाए हैं।

 

वहीं, तेल कंपनियों का कहना है कि रोम प्रशासन ने वैज्ञानिक आधार पर फैसला नहीं लिया है। कर्मचारी संगठनों का कहना है कि इससे सात लाख कार ड्राइवरों की रोजी-रोटी पर भी संकट आ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News