रोहिंग्या शरणार्थी म्यांमार लौट सकते हैं: केन्द्रीय मंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2017 - 01:58 AM (IST)

जिनेवा: म्यांमार के केन्द्रीय मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायुक्त की कार्यकारी समिति को अवगत कराया है कि जो रोहिंग्या मुसलमान म्यांमार आना चाहते हैं उनकी सुरक्षा और पुनर्वास की जिम्मेदारी सरकार की होगी। केन्द्रीय मंत्री विन म्याट आए ने शरणार्थी समिति को सोमवार को जिनेवा में बताया कि उनकी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता उन शरणार्थियों को वापस लाने की है जो बंगलादेश चले गए हैं।

उन्होंने कहा कि जो लोग वापस आना चाहते हैं उनकी स्वदेश लौटने की प्रकिया जल्दी ही शुरू कर दी जाएगी और उनकी जांच का काम म्यांमार तथा बंगलादेश में 1993 में हुए समझौत के आधार पर किया जाएगा। जिन लोगों की म्यांमार में शरणार्थी के तौर पर पुष्टि हो चुकी है उन्हें बिना किसी समस्या के स्वीकार कर लिया जाएगा और उनकी सुरक्षा तथा अस्मिता की पूरी जिम्मेदारी म्यांमार सरकार की होगी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News