गूगल सर्च में हिलेरी को पीछे छोड़ ट्रंप निकले आगे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2016 - 08:08 PM (IST)

वॉशिंगटन:अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चल रहे सर्वेक्षणों में ट्रंप चाहें हिलेरी से पीछे चल रहे हो लेकिन गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने के मामले में ट्रंप ने डैमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को पीछे छोड़ दिया है। 


गूगल के मुताबिक, फ्लोरिडा, मिशिगन सहित 50 राज्यों में से 38 राज्यों मेंइंटरनेट सर्च में ट्रंप हिलेरी से काफी आगे रहे।फॉक्स न्यूज के मुताबिक,ट्रंप के बारे में जानकारी हासिल करने वाले लोगों ने ज्यादा इमिग्रेशन या अप्रवास,गर्भपात और नस्लीय मुद्दों के बारे में जानकारी हासिल की।सोशल मीडिया विशेषज्ञ जेसन मोलिका ने कहा कि ट्रंप के आई.एस और अर्थव्यवस्था संबंधी बयानों के बारे में सर्चिंग की गई।मोलिका ने कहा कि चुनाव के आखिरी 24-48 घंटों में इंटरनैट पर सर्च करने वाले ज्यादातर वे वोटर होते हैं,जो असमंजस की स्थिति में होते हैं।बता दें कि ट्विटर ने भी #ElectionDay और #Election2016 नाम से हैशटैग चलाए। फेसबुक ने गेट रेडी फॉर इलेक्शन डे नाम से मुहिम चलाई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News