अमरीका में चीनी मोबाइल कंपनी का आवेदन खारिज करने की सिफारिश

punjabkesari.in Tuesday, Jul 03, 2018 - 03:20 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीका  के नेशनल टेलीकम्युनिकेशन एण्ड इंफॉर्मेशन एडमिनिस्ट्रेशन (एनटीआईए) ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए चीन की मोबाइल लिमिटेड कंपनी के आवेदन को खारिज करने की सिफारिश की है। एनटीआईए ने संघीय संचार आयोग(एफसीसी) से चीनी मोबाइल कंपनी के अमरीका  में अपनी सेवा देने के आवेदन को खारिज करने की सिफारिश की है।

एनटीआईए ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी।  वक्तव्य के मुताबिक चीन की मोबाइल सेवा कंपनी के साथ अमरीका के प्रवर्तन कानून और राष्ट्रीय सुरक्षा हितों पर चर्चा के बाद भी इससे संबंधित चिंताओं का समाधान नहीं निकाला जा सका। जिसके बाद उसके आवेदन को खारिज करने की सिफारिश की गयी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News