पुतिन ने INF शस्त्र संधि में रूस की भागीदारी पर लगाई रोक

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2019 - 09:47 PM (IST)

मास्को: राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को आईएनएफ शस्त्र संधि में रूस की भागीदारी पर औपचारिक रूप से रोक लगाने का फैसला किया। अमरीका ने सबसे पहले आईएनएफ संधि से हटने का फैसला किया था। क्रेमलिन ने एक बयान में कहा, ‘पुतिन ने यूएसएसआर और अमरीका के बीच समझौते में रूस की भागीदारी पर रोक लगाने से संबंधित एक आदेश (डिक्री) पर हस्ताक्षर किए है।’

बयान में कहा गया है,‘संधि के तहत अमरीका के अपने दायित्वों का उल्लंघन’ किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। रूस और अमरीका ने एक दूसरे पर 1987 में अमरीका और पूर्व सोवियत संघ के बीच संपन्न हुए मध्यवर्ती दूरी की परमाणु बल संधि के उल्लंघन के आरोप लगाए है। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी में कहा था कि वाशिंगटन छह महीनों के भीतर समझौते से वापस हटने की प्रक्रिया शुरू करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News