यूक्रेन पर तेज होते रूसी हवाई हमलों के बीच बेलारूस पहुंचे पुतिन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2022 - 12:20 AM (IST)

कीवः रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार को बेलारूस पहुंचे। दूसरी ओर, रूसी सेना लगभग 10 महीने से जारी युद्ध में यूक्रेन पर हवाई हमले और तेज कर रही है। पुतिन के बेलारूस पहुंचने से कुछ ही घंटे पहले रूसी सेना ने यूक्रेन पर ताजा ड्रोन हमला किया। रूसी सैनिक सर्दी के दौरान यूक्रेन से वापस जाने की रणनीति के तहत यूक्रेन के बिजली संयंत्रों को निशाना बना रहे हैं। 

बेलारूस की पुतिन की यात्रा से युद्ध में रूस को और सैन्य मदद मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। रूस ने फरवरी में जब यूक्रेन पर हमला किया था तब बेलारूस ने रूसी सैनिकों को अपने यहां तैनात होने की अनुमति दी थी। 

माना जाता है कि बेलारूस के पास सोवियत युग के हथियारों का जखीरा है, जिससे रूस को मदद मिल सकती है। इस लिहाज से पुतिन की इस यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News