यूक्रेन के फ्रंटलाइन पर बढ़ी ब्रिटेन की चालाकी, रूस को मिलेगा बड़ा धोखा !
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 06:33 PM (IST)

London: रूस को चकमा देने की यूक्रेन की रणनीति अब और भी चतुर हो गई है। ब्रिटेन ने यूक्रेन को ऐसे नकली हथियार भेजने शुरू कर दिए हैं, जो असली टैंकों और हवाई रक्षा प्रणालियों की हूबहू कॉपी हैं। "Ikea-स्टाइल" इन मॉडलों को यूक्रेनी सैनिक बेहद आसानी से मैदान में जोड़ सकते हैं, ताकि रूस की निगरानी और ड्रोन हमले गुमराह हो जाएं और कीमती सैन्य संसाधन बर्बाद हो जाएं।ब्रिटेन ने यूक्रेनी सैनिकों को धोखा देने के उद्देश्य से "Ikea-शैली" के नकली सैन्य उपकरण भेजे हैं, ताकि रूस की सेनाओं को वास्तविक सैन्य उपकरणों की बजाय इन नकली हथियारों को निशाना बनाने के लिए मजबूर किया जा सके। ब्रिटिश सैन्य अधिकारियों के अनुसार, ये नकली हथियार खासतौर पर एयर डिफेंस सिस्टम और टैंकों के मॉडल हैं, जिन्हें रूस की सेनाओं को भ्रमित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
ये भी पढ़ेंः- पाक के डिप्टी PM ने कबूला सच-'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान में मची तबाही
रूस भी कर रहा चकमेबाजी
रिपोर्ट के मुताबिक, यूके की रक्षा टीम "Taskforce Kindred" ने यूक्रेन की मदद के लिए ये मॉडल तैयार किए हैं। इनमें ब्रिटेन के असली हथियारों की तस्वीरों को खास मटेरियल पर छापकर सैनिकों को भेजा गया है, जिन्हें वे युद्ध क्षेत्र में जल्दी से जोड़ सकते हैं। ये नकली हथियार 25 मीटर की दूरी से असली जैसे लगते हैं। ब्रिटिश अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेन को सीमित मात्रा में असली टैंक और हथियार मिलते हैं, इसलिए नकली मॉडल भेजकर मैदान में संख्या ज्यादा दिखाना रणनीति का हिस्सा है। यूक्रेन की उप-रक्षा मंत्री कातेरिना चोर्नोहोरेन्को ने बताया कि रूस भी इसी तरह के नकली ड्रोन और विस्फोटकों का इस्तेमाल कर रहा है ताकि यूक्रेन की सेना अपने संसाधनों का गलत इस्तेमाल कर दे। इससे पहले 2023 में चेक कंपनी "Inflactech" ने भी यूक्रेन को नकली HIMARS सिस्टम दिए थे, जिससे रूसी सेना को धोखा दिया जा सके।
ये भी पढ़ेंः-रूस ने संघर्षविराम का प्रस्ताव किया खारिज, यूक्रेन पर दागे 100 से अधिक ड्रोन
ब्रिटेन की विशेष टीम मदद से हुआ मॉडल्स का निर्माण
ब्रिटेन की रक्षा मंत्रालय की विशेष टीम 'टास्कफोर्स काइंड्रेड', जो यूक्रेन की सैन्य सहायता की मांगों को पूरा करती है, ने इन नकली मॉडल्स के निर्माण में उद्योग के पेशेवरों के साथ मिलकर काम किया है। इन नकली हथियारों में यूके के असली सैन्य उपकरणों की डिजिटल तस्वीरें प्रिंट की जाती हैं और इन्हें यूक्रेनी सैनिकों द्वारा आसानी से असेंबल किया जा सकता है। इन नकली हथियारों को फ्रंटलाइन पर रखा जाता है, ताकि रूस की सेनाओं को भ्रमित किया जा सके। रॉयल मरीन और टास्कफोर्स काइंड्रेड के प्रोक्योरमेंट अधिकारी कर्नल ओली टॉड ने कहा, "ये मॉडल असल में इतने समान होते हैं कि आप आसानी से धोखे में आ सकते हैं।" अगर यूके पांच असली सैन्य उपकरण यूक्रेन भेजता है, तो रक्षा मंत्रालय 30 नकली मॉडल्स भी भेज सकता है, ताकि रूस की सेनाएं इनको निशाना बनाकर अपनी संसाधनों को बर्बाद कर सकें।
ये भी पढ़ेंः-ट्रेड वॉर पर ब्रेक ! जिनेवा में अमेरिका-चीन के बीच हुआ बड़ा व्यापारिक सौदा, टैरिफ में सीधे 115% की कटौती
पहले से हो रहा नकली HIMARS सिस्टम का इस्तेमाल
2023 में यह रिपोर्ट आई थी कि चेक कंपनी Inflactech, जो inflatable सैन्य उपकरणों के मॉडल बनाने में विशेषज्ञ है, ने रूस को धोखा देने के लिए नकली HIMARS सिस्टम बनाने शुरू किए थे। इन नकली HIMARS सिस्टम का उपयोग रूस की सेनाओं को भ्रमित करने के लिए किया गया था, ताकि वे असली HIMARS प्रणालियों पर हमला न कर सकें।इस नई रणनीति के तहत, यूक्रेन को ब्रिटेन द्वारा भेजे गए नकली हथियार अब युद्ध की रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं, जिससे रूस की सेनाओं को सैन्य उपकरणों की असली पहचान में मुश्किलें आ रही हैं।