अमेरिकी ने ताइवान के साथ सामान्य व्यापार समझौता किया

punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 12:46 PM (IST)

वाशिंगटन, 19 मई (एपी) अमेरिका ने ताइवान के साथ एक सामान्य व्यापार समझौता किया है, जो इसके लिए वाशिंगटन के समर्थन का संकेत देता है। गौरतलब है कि ताइवान को लेकर चीन लगातार दबाव बढ़ा रहा है।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने कहा कि अमेरिका-ताइवान पहल के तहत हुए इस समझौते से आगे चलकर एक बड़े सौदे के लिए मंच तैयार होने की उम्मीद है।

इस समझौते की घोषणा बृहस्पतिवार को हुई। इसमें अन्य बातों के अलावा, सीमा शुल्क पर लालफीताशाही को कम करने और ताइवान में अपने उत्पाद लाने वाली अमेरिकी कंपनियों के लिए प्रतीक्षा समय में कटौती शामिल है।

समझौते के तहत छोटे और मझोले उद्योगों को बढ़ावा देने के कई उपाय भी किए गए हैं।

एपी पाण्डेय पाण्डेय 1905 1246 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News