चीनी दूत ने येलेन से अमेरिकी टैरिफ पर चिंता जताई

punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 12:10 PM (IST)

बीजिंग, पांच जुलाई (एपी) अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध वार्ता के लिए चीन के दूत ने चीनी निर्यात पर अमेरिका द्वारा लगाए जाने वाले टैरिफ को लेकर चिंता जताई।

चीन के वाणिज्य मंत्रालय के मुताबिक उन्होंने मंगलवार को अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन के साथ एक फोन वार्ता में यह बात कही। हालांकि, इस दौरान व्यापार युद्ध को हल करने की दिशा में किसी प्रगति का कोई संकेत नहीं मिला।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वाइस प्रीमियर लियू हे और येलेन ने वैश्विक अर्थव्यवस्था और आपूर्ति श्रृंखला की समस्याओं पर भी चर्चा की।

अमेरिकी वित्त विभाग की ओर से इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की गई। अमेरिका में सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी के चलते कार्यालय बंद रहे।

एपी पाण्डेय पाण्डेय 0507 1209 बीजिंग

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News